नारसन ब्लॉक में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख,ज्येष्ठ उप प्रमुख,कनिष्ठउप प्रमुख का शपथग्रहण।विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।

नारसन। नारसन में नवनिर्वाचित पब्लॉक प्रमुख कोमल देवी कनिष्ठ प्रमुख  और जेष्ठ प्रमुख एवं ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आज शपथग्रहण समाहरोह आयोजित हुआ । इस दौरान नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी कहा कि जिस उम्मीदऔर आशाओं के साथ जनता ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख बनाया है उस पर वह खरा उतरेंगी।उन्होंने कहा कि उनका मकसद विकास करना है क्षेत्र में आज भी बड़ी पेयजल,टूटे रास्ते और हैंडपम्प की बहुत आवश्यकता है जिसे जल्द पूरा कराया जाएगा।

गांव गांव में विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव गांव के विकास को लेकर बेहद गम्भीर है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जो योजनाओं को ज़रूरत मंद लोगों तक पहुंचना है।उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को बेहतर स्वरोजगार स्थापित करना भी उनका मकसद रहेगा जिससे महिलाएं अपना स्वंय का रोजगार स्थापित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि वह भी एक महिला है और महिलाओं की समस्याओं को बखूबी जानती हैं।महिलाओं को आगे बढ़ाना ही उनका मकसद है।

गांव गांव की महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वावलंबी और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज भाजपा ने कर दिखाया है कि भाजपा महिलाओं को भी उसी तरह सम्मान देती है जिस तरह से अन्य लोगों को।

उन्होंने कहा कि जो लोग जीतकर आए हैं लोगों ने आपको जिस उम्मीद के साथ ब्लॉक में भेजा है उस पर खरा उतरना। यह पहली सीढ़ी है निशंक जी धामी जी ने जिस उम्मीद के साथ आपको यहां तक भेजा है उसी उम्मीद के साथ विकास को आगे बढ़ाना है। आज पंचायत में बेटियां जीतकर आई हैं यह बेटियां अब विकास की नई गंगा बहायेगी।

अपने ब्लॉक के लिए अधिक अधिक से अधिक काम लाएं विकास होगा नई विकास की इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार विकास होगा विकास उनका पहला मकसद होना चाहिए।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित ज़िला

पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,बीजेपी ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान,सुशील राठी,व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *