रुड़की । भारत विकास परिषद की प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2022, शनिवार, को रुड़की के सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नगर विद्यायक प्रदीप बत्रा बतोर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में प्रान्त की शाखाओं के दलों ने भाग लेकर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हिन्दी,संस्कृत व लोकभाषा में समूहगान प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं तथा परिषद प्रकाशन राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तक में से चयनित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देते हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष बृजप्रकाश गुप्ता तथा प्रान्तीय महासचिव मनीषा सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने प्रतियोगिता की पृष्ठभूमि तथा प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तथा इसके माध्यम से उनमें उत्पन्न राष्ट्र प्रेम के भाव जीवन पर्यन्त साथ रहते हैं तथा आने वाली पीढ़ी को भी प्रभावित व प्रोत्साहित करते हैं।