रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28 वीं बरसी आज, CM पुष्कर धामी,विधायक प्रदीप बत्रा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि |

मुज़फ़्फ़रनगर। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे. दरअसल, मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा गोलीकांड की आज 28 वीं बरसी है. मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे गोलीकांड में 7 राज्यों के आंदोलनकारी शहीद हो गए थे.

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, शहीदों के बदौलत ही उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के तौर पर जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव काम कर रही है.

आपको बता दें कि अलग राज्य की मांग को लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने आंदोलन शुरू किया था. इसके लिए 1 अक्टूबर साल 1994 की रात को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों आंदोलनकारियों को तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में प्रशासन ने रामपुर तिराहा पर रोक लिया था.

इसके बाद आंदोलनकारियों पर बर्बरता की गई. आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई. इस गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों की मौत हो गयी, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए थे.  इस दौरान लापता हुए तीन लोगों को भी शहीद का दर्जा दिया गया.

मामले को लेकर कई केस न्यायालय में विचाराधीन हैं. रामपुर तिराहे पर शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया. यहां हर साल दो अक्टूबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता है. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी,विधायक प्रदीप बत्रा ने महात्मागांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर मालयार्पण किया और नमन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल,मज्जफरनगर विधायक एव राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालयान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *