इनरव्हील क्लब द्वारा भार्गव नर्सिंग होम में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प किया गया आयोजित।विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारंभ।

रूड़की। आज शहर में गणेशपुर रेल्वे रोड स्थित भार्गव नर्सिंग होम में इनरव्हील क्लब रूड़की द्वारा वरिष्ठ महिला निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में  में रक्त,ECG,BMD, शुगर, एनीमिया,हड्डी रोग,स्त्री रोग, मातृ स्वास्थ्य, सामान्य चिकित्सा सहित अनेक प्रकार का जांच काउंटर लगाया गया।

 

समाचार प्रेषण तक 87 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से  क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही इनरव्हील क्लब द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य कैम्प की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है। इस मेले के माध्यम से उन मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जो महंगी दवाइयां होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथी, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, हड्डी रोग अन्य सभी विशेषज्ञों की एक टीम ने मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया।

कार्यक्रम में डा०अजय भार्गव,समाजसेविका मनीषा बत्रा,शशि कीर, सुजाता आहूजा, सीमा जैन, अंजू गौड़, शुभी मसूद, गीता गर्ग, निशा सुराणा, हरजीत कालरा, रीमा बंसल,शिल्पा, इशिता, चांदनी,महिमा, साक्षी,नेहा अलका, सोनम तरन, आरती, तन्वी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *