हरिद्वार।जिला सहकारी बैंक की 81वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक आज संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बैंक के वित्तीय वर्ष 2020-21एवं 2021-22 के संतुलन पत्र विगत वर्ष की तुलनात्मक प्रगति के आंकड़े, आगामी वर्ष हेतु आय-व्यय का बजट तथा आगामी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक के कार्य संचालन में समय-समय पर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु समस्त प्रतिनिधियों, खाताधारकों, राज्य सरकार, जिला सहायक निबंधक, उप निबंधक, निबंधक सहकारी समितियां, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों तथा जिले के मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी हरिद्वार के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैंक के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सहकारिता के विकास हेतु जनपद का धन जनपद के विकास के लिए का मूल मंत्र अंगीकार करने का आह्वान किया गया। बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, बैंक के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बैंक के सचिव/महाप्रबंधक रामयज्ञ तिवारी, सुशील राठी, देवेंद्र कुमार, छतर सिंह, धर्मेंद्र, महेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, मान सिंह सैनी, चरण सिंह, पीएस खाती, चंद्र मोहन सिंह व बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।