महालक्ष्मी किट योजना के तहत रुड़की आदर्श नगर में चयनित लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित करते विद्यायक प्रदीप बत्रा।

रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा ने आदर्श नगर स्थित राधिका बैंक्वेट हॉल में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरण किए। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप मौजूद रहे। उन्होंने कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को स्वच्छता किट भी वितरित किए।

आशा कार्यकर्ता ने बताया  महालक्ष्मी किट योजना कि प्रसवोपरांत माता व कन्या शिशु के पोषण, अतिरिक्त देखभाल और लैंगिक असमानता दूर करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 के बाद से जन्म लेने वाली लगभग 17 हजार लाभार्थी शिशु कन्याओं को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने राज्य की नंदा-गौरा समेत अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया।

विधायक बत्रा ने उपस्थित सभी महिलाओं व आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों को पूर्ण पोषण देने व इस बारे में दूसरों तक जागरूकता फैलाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर महिलाओं,युवाओं और कमजोर वर्गों के लोगों के लिए काम कर रही है ‌। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने इस बारे में कभी नहीं नहीं सोचा था, लेकिन भाजपा सरकार जनता की हर समस्या के समाधान हेतु योजनाएं ला रही है पर साथ ही यह योजनाएं धरातल पर साफ देखी जा सकती है । कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया मगर उनके कार्यकाल में गरीब और गरीब होता रहा मगर भाजपा सरकार ने गरीबों को सशक्त बना कर आत्मनिर्भर बनाया है । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने वात्सल्या योजना द्वारा कोरोनाकाल में अपने मा-बाप को खो चुके अनाथ बच्चों को सहारा दिया। साथ ही उन्होंने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जनधन खाता आदि योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष रखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *