रूड़की।आज रुड़की में आदर्श नगर में देव भूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आयोजित पंचम रामलीला का शुभारंभ हुआ।नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप मौजूद रहे।विधायक बत्रा ने कहा रामलीला का मंचन हमारी पौराणिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत को सहेजने का एक सफल प्रयास है,देश के लगभग हर हिस्से से दशहरे के तैयारियों शुरू हो जाती हैं। जिसमें रामलीला का सबसे अधिक महत्व है। देश में लगभग हर जगह रामलीला का आयोजन होता है।
आपको बता दें रामलीला का ये आयोजन शारदीय नवरात्रि के दौरान किया जाता है। रामलीला के आयोजन की ये परंपरा कोई आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है। यहां तक कि ये परंपरा न केवल भारत देश में बल्कि कई अनेक देशों में प्रचलित है।धार्मिक मान्यताओ के अनुसार नवरात्रि में दुर्गा मां के पूजन के साथ ही नौ दिन चलने वाली रामलीला के मंचन का भी शुभारंभ हो जाता है। जिसके माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन की घटनाओं को दर्शाया जाता है। दशमी को रावण-वध के साथ मंचन का समापन होता है जिसके बाद जगह-जगह रावण के पुतले जलाएं जाते हैं।