
रुड़की।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेवा केंद्र पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक बत्रा ने कहा इस अवसर पर हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करी है।उन्होंने कहा की पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी हमारा परम कर्तव्य है जब पौधों की देखभाल होगी तभी आगे चलकर यह विशाल पेड़ का रूप लेंगे तथा हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद राकेश गर्ग,सतेंदर राणा,सन्नी,दीपक अरोड़ा,चंद्रकांत शर्मा,विक्रांत बर्मन,सूरज,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।