रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक बत्रा द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया।
वेक्सिनेशन कैंप में पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी के दौरान हर दिन अलग-अलग रुप में सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी के तहत यह कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को बूस्टर डोस लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
विधायक बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देश भर के साथ ही प्रदेश में भी लगातार सेवा के विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।