रुड़की।भगवानपुर चंदनपुर से जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीता रानी पुत्रवधू मोल्हड़ सिंह के चुनाव प्रचार में जनसभा को संबोधित कर बिजोली में गमला चुनाव चिन्ह के लिए मांगे वोट,और सभी से अनुरोध किया कि आने वाली 26 तारीख के चुनाव निशान गमला पर मोहर लगाकर जिला पंचायत भगवानपुर चंदनपुर से संजीता रानी पुत्रवधू मोल्हड़ सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं
जिला पंचायत भगवानपुर चंदनपुर सीट से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी संजीता रानी पुत्रवधू मोल्हड़ सिंह के लिए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने चुनाव चिन्ह गमला के लिए ग्राम बिजोली गाँव में की तादाद में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित कर चुनाव निशान” गमला” पर मोहर लगाकर वोट की अपील की और भारी मतों से विजय बनाने के लिए सभी से निवेदन किया।
उन्होंने कहा कि “गमला” विकास का चिन्ह है। क्षेत्र का विकास करने के लिए संजीता रानी का सहयोग करे। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सभी मुख्य समस्याओं का जल्द निस्तारण होगा,हर समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिला पंचायत बोर्ड भी भारतीय जानता पार्टी का बनने जा रहा है। यहां सदस्य भी भाजपा का बोर्ड के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे