हरिद्वार। हरिद्वार में भगवान खाटूश्याम जी का संकीर्तन का आयोजन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने संकीर्तन में प्रतिभाग कर सभी देश प्रदेश वसियों के अच्छे स्वास्थ्य व उन्नति की प्रार्थना व कामना की। आयोजन में श्री खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति से भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे।नवीन गुलाटी,भारत कपूर समेत अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। ताकि समाज में भाईचारा व शांति बनी रहे। इस महोत्सव में गायकों ने भक्ति गीत गाए और श्रद्धालुओं को अपनी मधुर वाणी से भक्ति का रसपान कराया। गायकों ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुत करके न केवल लोगों को पंडाल में बैठाए रखा बल्कि श्रद्धालुओं को भावविभोर होने पर भी मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा खाटू वाले के आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग तथा भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहे।
आपको बता दें की खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहे जाने के पीछे एक पौराणिक कथा हाथ है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मुरादें पूर करते हैं और रंक को भी राजा बना सकते हैं।