ज़िला पंचायत चुनाव को लेकर शहर में आयोजित हुई भाजपा की बैठक। दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की जीत का दावा किया।

रुड़की।रुड़की में हरिद्वार जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त पिरान कलियर,भगवानपुर, मंगलौर,झबरेड़ा,खानपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्डों के संयोजकों के साथ आज स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।

दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की जीत का दावा किया

जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों में जोश भरने के साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया। सांसद,विधायक, और संगठन के महामंत्रियों ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया।

भाजपा का ही होगा ज़िला पंचायत अध्यक्ष

पार्टी के मुख्य नेताओं समेत समेत अन्य नेताओं ने बैठक की। हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिस तरह का माहौल है केंद्र और राज्य के बाद जिला पंचायत भी भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जीत का जो मंत्र दिया गया है। उसको जीत के बाद बताएंगे। निशंक ने कहा कि टिकट तो एक को ही मिल सकता था तो हम बाक़ी को संगठन और सरकार में बाकी लोगों को एडजस्ट करेंगे। बैठक में सांसद डा० रमेश पोखरियाल निशंक,संगठन महामंत्री अजय कुमार,बीजेपी ज़िलाअध्यक्ष डा०जयपाल चौहान,आदेश सैनी,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,सावित्री मंगला समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *