रूड़की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा पखवाडा मनाएगी। सेवा पखवाडा़ के अर्न्तगत बूथ स्तर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम,रेखा वर्मा प्रदेश सह प्रभारी एवं अजय कुमार प्रदेश संगठन महा मंत्री के मार्गदर्शन में,पार्टी के प्रदेश के सांसदो व विधायकों की आज वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्याे व कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी बैठकें आयोजित कर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गाँधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों को लेकर वर्चुअल माध्यम से आयोजित सांसदों एवं विधायक गणों की बैठक को सम्बोधित किया।