रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर ई-रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याएं सुनी जैसे :- ई-रिक्शा पर लगने वाला भारी भरकम चालान, फिटनेस, लाईसेंस, एवं टैक्स इत्यादि । इन समस्याओं को सुनकर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर अखिलेश कुमार,यातायात निरीक्षक, रूड़की व कुलवंत चौहान परिवहन कर निरीक्षक से मिलकर ई-रिक्शा चालकों को यातायात सम्बन्धित नियमों का पालन करने को जागरूक किया व चालान भुगतने को उत्पन रही समस्याए को सरल करने हेतु उपाय बताएं ।
यह भी बता दें कि विधायक बत्रा ने परिवहन मंत्री जी को समस्त इलैक्ट्रिक वाहनो को मोटर वाहन से कर मुक्त किये जाने हेतु अथवा फिटनेस अवधि को न्यूनतम 5 वर्ष किये जाने हेतु पत्र लिखा उक्त कार्यक्रम में मुमताज अब्बास नकवी, अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन, उत्तराखण्ड व कई ई-रिक्शा चालक भी मौजूद रहे।