विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर ई-रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याएं सुनी। इलेक्ट्रिक वाहनों को कर मुक्त किए जाने हेतु विधायक बत्रा ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र।

रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर ई-रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याएं सुनी जैसे :- ई-रिक्शा पर लगने वाला भारी भरकम चालान, फिटनेस, लाईसेंस, एवं टैक्स इत्यादि । इन समस्याओं को सुनकर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने कैम्प कार्यालय पर अखिलेश कुमार,यातायात निरीक्षक, रूड़की व कुलवंत चौहान परिवहन कर निरीक्षक से मिलकर ई-रिक्शा चालकों को यातायात सम्बन्धित नियमों का पालन करने को जागरूक किया व चालान भुगतने को उत्पन रही समस्याए को सरल करने हेतु उपाय बताएं ।

यह भी बता दें कि विधायक बत्रा ने परिवहन मंत्री जी को समस्त इलैक्ट्रिक वाहनो को मोटर वाहन से कर मुक्त किये जाने हेतु अथवा फिटनेस अवधि को न्यूनतम 5 वर्ष किये जाने हेतु पत्र लिखा उक्त कार्यक्रम में मुमताज अब्बास नकवी, अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन, उत्तराखण्ड व कई ई-रिक्शा चालक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *