रूड़की । रुड़की सिविल अस्पताल के पैथोलाजी और महिला ओपीडी में टोकून सिस्टम पूरी तरह से सफल रहा है।
यहां पर टोकन सिस्टम लागू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है। अब आज से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी टोकन सिस्टम लागू हो गया है।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज सिवल अस्पताल पहुँचकर टोकन सिस्टम का शुभारंभ किया।सिवल अस्पताल रुड़की में करीब एक माह पूर्व पैथोलाजी लैब और महिला ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू किया था।
इसका फ़ायदा यह है की मरीज़ों को लाइन में लगकर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है। दोनों जगह पर टोकन सिस्टम सफल होने से अस्पताल प्रबंधन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काउंटर पर भी टोकन सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा था।पहले मरीजों को लाइन में लगकर काफी देर बनाने में तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। प्रतिदिन लाइन को लेकर मरीजों में नोकझोंक भी होती रहती है।
इसी के चलते यहां पर भी टोकन सिस्टम शुरू किया गया है।, रजिस्ट्रेशन काउंटर के आसपास 100 से अधिक मरीजों के बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि मरीज इधर-उधर न जाकर यहीं बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सके।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तेज गति से विकास कार्यों को आयाम दिए जा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। रुड़की विधानसभा में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।