रुद्रपुर । रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा रुद्रपुर पहुंचने पर रुद्रपुर के व्यापारियों ने बड़ी ही गर्मजोशी से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया जिसमें प्रमुख रूप से स्वागत करने वाले केवल कृष्ण बत्रा रमेश कालरा राजकुमार सीकरी कृष्ण लाल नारंग मनोज छाबड़ा खटीमा हरीश बत्रा खटीमा मनोज वाधवा खटीमा से पहुंचे थे एवं रुड़की से व्यापारी नेता दीपक अरोड़ा।