रूड़की।हर घर तिरंगा अभियान,आजादी के अमृत महोत्सव व मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरा देश आज “हर घर तिरंगा”अभियान में शामिल हो रहा है। , इसी के दृष्टिगत आज शहर में प्रातः 10:30 बजे रुड़की चंद्रशेखर चौक के निकट 50 फिट ऊँचा झंडा फहराया गया, उसके ततपश्चात मेंन बाजार में सभी व्यापारी बंधुओं को नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया और इस महाअभियान में प्रतिभाग करने का निवेदन किया।
आज चंद्रशेखर चौक से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने नेत्रत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा एक सामूहिक यात्रा निकाली,इस दौरान पूरा शहर देश भक्ति के नारों से गूंज उठा सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण संधू,सावित्री मंगला,नवीन गुलाटी,भारत कपूर,सुनीता गोस्वामी,टेक वल्लभ,इंद्र बंधन,विनोद कालरा,आलोक अग्रवाल,दिनेश पाल,दीपक अरोड़ा,तुलसी,नरेश यादव,मयंक महंदिरत्ता,शिवम् गोयल,ध्रुव गुप्ता अन्य भाजपा कार्यकर्ता व सभी व्यापारी लोग मौजूद रहे ।