
रूड़की ।भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में हुई जंग के पुरोधा देश के अमर शहीद महावीर चक्र विजेता आसाराम त्यागी की प्रतिमा का अनावरण आज डीएवि चौक पर किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अनावरण किया गया।इस अवसर पर पर उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया। लोगों ने उनके बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।त्यागी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने मेजर आसाराम त्यागी अमर रहे ,भारत माता की जय के नारे लगाए।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,मंडी समिति अध्यक्ष ब्रिजेश त्यागी,पार्षद शक्ति राणा,व त्यागी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।