
रूड़की।सहकारी गन्ना समिति (इकबालपुर) के डायरेक्टर नामित होने के बाद आज सोहनलाल सैनी ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर भेंट की,विधायक बत्रा ने उन्हें उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ दी।
आपको बता दें सोहनलाल विधायक प्रदीप बत्रा के करीबी माने जाते हैं बीती 22 जुलाई को भी यह शासन की ओर से नामित किए गए थे लेकिन संगठन के कुछ लोगों के विरोध के चलते उन्हें 26 जुलाई को हटा दिया गया था। अब एक बार फिर से वह नामित होकर आए हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनुज सैनी, विनोद सैनी , निर्देस सैनी ,जूगिंदर सैनी व शुभम सैनी भी मौजूद रहे।