
रूड़की।हरियाली तीज के अवसर पर आकाशदीप कॉलोनी में पार्षद विवेक चौधरी के नेतृत्व में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसके मुख्य अतिथि शहर विधायक प्रदीप बत्रा की धरम पत्नी समाज सेविका श्रीमति मनीषा बत्रा उपस्थित रही । कार्यक्रम में महिला व बालिकाओं ने भी झूला झूलकर एवं मंगल गीत गाकर तीज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर पार्षद विवेक चौधरी एवं मनीषा बत्रा द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया मुख्य अतिथि मनीषा बत्रा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए इसकी बधाई दी एवं तेज़ के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया विवेक चौधरी ने अपने संबोधन में थी तीज के महत्व एवं में प्राचीन कार्ड से चल रही परम्पराओं का उल्लेख करते हुए कहा हमारे पूर्वजों द्वारा जो परम्पराएँ स्थापित की हुई है हमारा दायित्व बनता है उनसे अपनी आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने का कार्य करें ताकि हमारे युवा प्राचीन परंपराओं का निर्वहन करता रहें
इस अवसर पर सुनंदा, दीपा, मनिंदर कौर, दीपिका और राजेश पवार ,रुचि अरुचि,पूनम पवार आदि उपस्थित रहे।