समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया शहर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्घाटन।

रूड़की।आज नगर में पार्षद नीतू शर्मा एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।सत्यनारायण धर्मशाला,गोविंद नगर में मैक्स अस्पताल से एक डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने लोगों की जाँच की। जाँच टीम में कार्डीओलोजिस्ट,हड्डी रोग विशेषज्ञ,जेनरल फिसिशयन,नेत्र रोग डाक्टरों की टीम ने 230 लोगों की जाँच की।इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा मुख्यअतिथि के रूप के मौजूद रहीं।श्रीमती मनीषा बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि आज मैक्स अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल के डाक्टरों की टीम का अनुभव हमारे शहर के लोग उठा सकते है,जाँच के लिए देहरादून जाने की ज़रूरत नहीं यही पर ही आपको जाँच करके डाक्टर निशुल्क सलाह उपलब्ध है।जाँच का समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है।

इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा,पार्षद नीतू शर्मा,हरीश शर्मा,पार्षद विवेक चौधरी,प्रतिभा चौहान व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *