रूड़की। आज वैशाली मंडप में जादूगर शिवम् सम्राट शो का समाजसेविका मनीषा बत्रा ने उद्घाटन किया।
राजस्थान के जादूगर सम्राट शिवम अब रुड़की में नजर आएंगे, जादूगर शिवम रुड़की के वैशाली मंडप में प्रत्येक दिन अपने जादुई (हाथ की सफाई) कला के कई शो संचालित करेगे, जिनमे रुड़की की अवाम को वह विभिन्न तरह के संदेश भी देने का काम करेंगे।
समाजसेविका मनीषा बत्रा ने इस अवसर पे कहा की में उमीद करती हूँ की शिवम् अपने जादू में कन्या भूर्ण हत्त्या,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,युवाओं में बढ़ती नशा खोरी के विरुद्ध एक संदेश देने की कोशिश करें। शिवम अपने जादू से देश को सुंदर स्वच्छ और हराभरा रखने का संदेश भी अपने जादू से देते हैं।
आपको बता दें की प्रत्येक दिन दो शो में कुछ नए-नए जादू दिखाए जाएँगे जिसमें करोड़ों रुपे की नोटो की बारिश,ड्रैगन से युद्ध,ऑडीयन्स में से किसी एक लड़की को बुला के कई फ़ीट हवा में उछालना इत्यादि प्रस्तुत किए जाएँगे।