
रूड़की।उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक रामनगर में की गई इस बैठक में उत्तरांचल पंजाबी महासभा को दो से एक करने की जो मुहिम रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने शुरू की थी उसी के संदर्भ में दोनों प्रदेश अध्यक्षों की एक राय बन गई है और बहुत जल्दी इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी और दोबारा से उत्तरांचल पंजाबी महासभा का एक ही संगठन दिखाई देगा। बैठक में मुख्य रूप से गुरुद्वारा कलगीधर रामनगर के अध्यक्ष सरदार कवलजीत सिंह ने कहा की दोनो ईकाई एक होने से संगठन की भी ताकत और बढेगी, श्री राम नगर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश मेंदीरत्ता ने विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त किया और कहा बहुत जल्द एक मिटिंग बुलाकर आगे की रूप-रेखा बनाई जायेगी,,
इस मिटिंग मे व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी,भरत कपूर, चंद्रभान अरोड़ा, रमेश कालरा, नीरज कोहली, टविकलिग स्टार के प्रबंधक संजीव मेंदीरत्ता, दीपू गेरा, विनोद गेरा, राहुल अरोड़ा आदि उपस्थित रहै.