हरिद्वार।हरियाली, सुख और समृद्धि के प्रतीक देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ के शुभ अवसर पर आज नगर पालिका शिवालिक नगर,हरिद्वार में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया।
विधायक बत्रा ने कहा इस अवसर पर हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी से हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करी है।उन्होंने कहा की पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी हमारा परम कर्तव्य है जब पौधों की देखभाल होगी तभी आगे चलकर यह विशाल पेड़ का रूप लेंगे तथा हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक सिद्ध होंगे।