रूड़की।आज दोपहर भाजपा मुख्यकार्यालय देहरादून में रूड़की के 30 व्यापारी नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी का भाजपा में फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रूड़की के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे। मदन कौशिक ने इस अवसर पर कहा की भाजपा का परिवार लगातार बढ़ता ही जा रहा है,भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिससे हर वर्ग,धर्म,सम्प्रदाय के लोग जुड़ना चाहते है और पार्टी की सदस्यता भी ले रहे हैं।आपको बता दें की रूड़की के व्यापारी नेता प्रमोद जोहर ने भाजपा की सदस्यता ली।इससे पहले वे कोंग्रेस पार्टी में थे।पूर्व में रूड़की के मंडी समिति चेयरमैन का पद भी सम्भाल चुके है। इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विश्वास में यक़ीन रखती है और करके भी दिखाती है,कुछ दिन पहले कोंग्रेस और बसपा से आए कई लोगों ने भी भाजपा जोईन की थी,ज़िला पंचायत चुनाव की दृष्टि से भाजपा अपना कुनबा भड़ाकर अपने विरोधियों को लगातार परास्त कर रही है।