रुड़की में जीएसटी कर विभाग की टीमों के छापेमारी का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया विरोध।बताया बदले की कार्यवाही।

रूड़की।रुड़की में जीएसटी कर विभाग की टीमों के छापेमारी का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया विरोध उन्होंने कहा कि आज अचानक से लगभग 11:00 बजे सुबह सूचना मिली कि जीएसटी विभाग की कई टीमें बाजारों में आ गई हैं तथा उन्होंने लक्ष्य बनाकर कुछ व्यापारियों को चिन्हित किया हुआ है और उनके यहां आज कार्रवाई करेंगे बाजारों में जीएसटी विभाग की टीमों के आने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया व्यापारियों ने सोचा की ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक के साथ बैठक होने के बाद, ज्ञापन देने के बाद भी जीएसटी राज्य कर विभाग व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है यह राज्य कर विभाग के द्वारा बदले की कार्रवाई है तथा विभाग की मनमानी है ऐसे में स्थानीय व्यापारी बंधुओं ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचना दी जिससे पदाधिकारी मौके पर तुरंत पहुंच गए.

जांच कर रहे राज्य कर विभाग जीएसटी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा आप सर्वे मत कीजिए जब ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक से वार्ता हो चुकी है इसके बाद भी आप सर्वे करने के लिए बाजारों में आ गए हैं अब हम व्यापारी मजबूर हैं हम सर्वे नहीं होने देंगे. इसके बाद पूरा बाजार तुरंत बंद हो गया.
व्यापारियों ने अपनी एकता का पूरा प्रदर्शन किया. परंतु जीएसटी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वह सर्वे नहीं कर रहे हैं आज जीएसटी विभाग की एसआईटी टीम बाहर से आई है इन व्यापारियों की शिकायत है हमारे पास ठोस सबूत हैं, ठोस सबूत होने के बाद ही हम कार्रवाई कर रहे हैं इन व्यापारियों ने कर की चोरी की है, और कर रहे हैं. इसलिए इस प्रकार छापामार की कार्रवाई इन व्यापारियों के प्रतिष्ठान एवं घर पर साथ, साथ चल रही है यह जानकारी मिलने पर हम सब व्यापारी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों को सही जानकारी दी सही जानकारी मिलने पर सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलें हम सभी व्यापारी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों को संतुष्ट किया तथा बताया भविष्य में राज्य कर विभाग जीएसटी के अधिकारी को बाजारों में व्यापारियों को प्रताड़ित करने नहीं देंगे सर्वे करने नहीं देंगे जो भी अधिकारी बाजार ने सर्वे करने आएगा उसको सर्वे करने नहीं दिया जाएगा स्पष्ट शब्दों में एसआईटी की टीम को भी बता दिया गया आज जो एसआईटी की टीम की वजह से बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बना मानसिक रूप से व्यापारियों को राज्य कर विभाग प्रताड़ित कर रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए भविष्य में ऐसा होने नहीं देंगे. साथ-साथ यह भी कहा कि भविष्य में भी राज्य कर विभाग जीएसटी का कोई भी अधिकारी आपके प्रतिष्ठान पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत ही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों को दें जिससे हम मौके पर पहुंचकर सर्वे की कार्रवाई को तुरंत रुकवाएंगे. इस अवसर पर नवीन गुलाटी प्रदेश महासचिव, रामगोपाल कंसल संयोजक, सार्थक छाबड़ा युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष, अंकित कालरा लखबीर सिंह, आशीष सेठी, प्रभु ज्योत सिंह नामधारी,अशोक अरोड़ा, कविश मित्तल,अंकित कालरा आकाश गोयल, संजय गर्ग, प्रवीण मेहंदी रत्ता, अरविंद कश्यप, कमल चावला आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *