
रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर सिवल लाइंस स्थित गंगनहर पर बने भव्य पंडित दीन दयाल उपाध्याय गंगा ब्रिज को भगवे रंग में परिवर्तित करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है ।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी में राष्ट्र भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी और राष्ट्रहित के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तत्पर रहते थे. तत्कालीन कश्मीर नीति शिक्षित होकर उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे की मांग करते हुए कश्मीर आंदोलन प्रारंभ किया और कश्मीर में जारी परमिट राज, जिसके तहत कोई भी भारतीय बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश नहीं कर सकता था.उन्होंने इसके विरोध में सत्याग्रह करते हुए कश्मीर में प्रवेश किया ऐसे महान व्यक्तित्व को ये हम सबकी तरफ़ से सच्ची श्रद्धांजलि है ।
इसी क्रम में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गंगा ब्रिज का निरीक्षण किया और साथ ही साथ वहा के ठेकेदार और लोक निर्माण के अवर अभियंता को गुणवत्ता और वहा कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए।