रूड़की।भाजपा रुड़की पश्चिम मंडल की कार्यसमिति आज देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई।कार्यसमिति में बताया गया कि क्षेत्र में निरन्तर चल रहे विकास कार्य में भूमिगत गैस पाइपलाइन, प्रस्तावित भूमिगत विद्युत लाइन, सीवर लाइन एवं रुड़की के चारों और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने का कार्य हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा रुड़की से दिल्ली या देहरादून जाना बहुत सरल हो गया हैं जो केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का ही नतीजा है। स्थानीय भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अनेक योजनाओं का प्रस्ताव पास कराया गया। इस प्रकार निरंतर केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय विधायक द्वारा किये गए विकास कार्य के लिए कार्यसमिति ने हार्दिक आभार प्रकट किय।कार्य समिति का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ० जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष ओ बी सी मोर्चा राकेश गिरी, जिला महामंत्री आदेश सैनी एवं मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु द्वारा
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यसमिति में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जा रहे सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़े के संदर्भ में भी चर्चा की गई। कार्यसमिति में बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कड़े एवं बड़े फैसलों ने पूरे देश को विश्व पटल पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का काम किया गया है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार में प्रदेश के युवा ऊर्जावान एवं कर्मठ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा निरन्तर किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई। यह केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ही नतीजा है की राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।