रूड़की। आज चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रूडकी की बैठक का आयोजन हुआ।नगर विधायक प्रदीप बत्रा,हरिद्वार ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बैठक ली।आज विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा विधायक निधि से अस्पताल के पोस्ट्मॉर्टम रूम के लिए कोल्ड रूम बनवाने की घोषणा की।
बैठक का एजेन्डा-
- वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाना।
- चिकित्सालय के आवश्यक उपकरणों की ए०एम०सी० कराये जाने का प्रस्ताव औषधि, रसायन एवं सर्जिकल सामग्री के क्रयोपरान्त कार्येत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव ।
- चिकित्सालय के लिये फर्नीचर क्रय करने का प्रस्ताव।
- विधायक निधि अथवा सी०एस०आर० मद से चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस के लिये Celfrost Cold Roor निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव।
- नगर निगम के माध्यम से चिकित्सालय की मुख्य सडक के निर्माण का प्रस्ताव।
- चिकित्सालय ब्लड बैंक में डिजिटल व्यवस्था प्रारम्भ कराये जाने हेतु साफ्टवेयर के निर्माण का प्रस्ताव।
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदों में बजट पारित किये जाने के संबंध में।
- नगर निगम के माध्यम से सौंदर्यीकरण हेतु एक पार्क के निर्माण का प्रस्ताव।
- लेखाकार (जे०एस०वाई०) के सेवा नवीनीकरण का प्रस्ताव।
- चिकित्सालय वार्ड आया एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर के सेवा विस्तारीकरण का प्रस्ताव।
- पुराने पड़े निष्प्रयोज्य सामान से बायबैक के आधार पर नये सामान क्रय किये जाने का प्रस्ताव।
- चिकित्सालय के 250 KVA जनरेटर में automatic panel ठीक कराये जाने का प्रस्ताव।
- चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर के फर्श एवं शौचालयों की मरम्मत का प्रस्ताव।
चिकित्सालय पैथोलोजी लैब की फर्श की मरम्मत का प्रस्ताव।
वहीं ज़िलाअधिकारी विनय शंकर पांडेय ने वर्ष 2021 के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या पे गहन संतोष ज़ाहिर किया। कुछ ख़ामियों की तरफ़ ज़िलाधिकारी ने सीएमएस का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअधिकारी विनय शंकर पांडेय,नवीन गुलाटी,भारत कपूर,श्यामवीर सैनी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / सचिव चिकित्सा प्रबन्धन समिति राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रूडकी डा०संजय कंसल,सीएमओ, आदि लोग मौजूद रहे।