
रूड़की।गैंगरेप की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने 31 हजार रुपये चेक भेंट कर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया।24 जून की रात कार सवारों ने महिला व उसकी 5 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था इस घटना से पूरे प्रदेश में हलचल पैदा हो गई थी घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर जगह-जगह राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया था।जिसके बाद लगातार हरिद्वार जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस इस घटना का खुलासा करने के लिए लगी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गैंगरेप के पांच आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कल ही गैंगरेप पिड़िता मासूम बच्ची व उसकी माँ से सिवल अस्पताल में जाके हाल जाना था उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित मासूम को मुख्यमंत्री द्वारा 51000 रुपे की सहायता राशि की घोषणा की गयी थी। साथ ही विधायक द्वारा पिड़िता व उनके परिवार को आरोपी के जल्द से जल्द पकड़े जाने व सख़्त से सख़्त सजा दिलाने का भरोसा भी दिया गया था।
पुलिस टीम मे सीओ रुड़की विवेक कुमार सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी सीआईयू रुड़की जहांगिर अली,एसओ कलियर मनोहर सिंह भंडारी, एसएसओ झबरेड़ा संजय थपलियाल,एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा, उप निरीक्षक संजय नेगी ,महिला उप निरीक्षक करुणा रंकोली, उप निरीक्षक संजय पूनिया, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, लाइक अहमद, सोनू,संजय, राहुल, स्वीटी, गुलशन, सीआईयू टीम रुड़की में एहसान अली सर्विलांस, अशोक कुमार सर्विलांस ,सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल,नितिन रविंद्र खत्री, उत्तम सिंह,रविंद्र राणा,प्रेम सिंह,नूर हसन, जमशेद, प्रदीप शामिल रहे।