
रूड़की।आज रामनगर रुड़की में पंजाबी समाज के नेता भारत कपूर के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में पंजाबी समाज के सभी प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने एकमत होकर कांग्रेसी प्रदेश महासचिव रूड़की द्वारा जनता को गुमराह करने की जो भी कोशिशें की जा रही हैं उसकी कड़ी निंदा की तथा राजनीतिक लड़ाई में कांग्रेस प्रदेश महासचिव का गलत समर्थन करने पर, उनका पंजाबी समाजसमाज, पंजाबी महासभा रुड़की कड़ी निंदा करता है तथा कांग्रेसी प्रदेश महासचिव को कड़ी चेतावनी भी देता है अगर विधायक प्रदीप बत्रा के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की झुठी कोशिशें बंद नहीं की गई तो मजबूर होकर पूरे पंजाबी समाज को एकमत होकर सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा. राजनीतिक लड़ाई को राजनीति तक सीमित रखना चाहिए जातिगत नहीं बनाना चाहिए हम भी इसे जातिगत नहीं बनाना चाहते. रुड़की शहर सौहार्द का शहर है इस शहर में सभी लोग सभी जाति धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं इसका अमन चैन खराब करने की कोशिश ना करें. इस बैठक में मुख्य रूप से गुरुद्वारा कलगीधर रामनगर के अध्यक्ष सरदार कवलजीत सिंह श्री राम नगर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश मेंदीरत्ता, व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी, चंद्रभान अरोड़ा, रमेश कालरा, नीरज कोहली, टविकलिग स्टार के प्रबंधक संजीव मेंदीरत्ता, दीपू गेरा, विनोद गेरा, राहुल अरोड़ा आदि उपस्थित रहै.