रूड़की।आज रुड़की विकासखण्ड कार्यालय के सभागार में उत्तराखंड राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के हैं।
सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि के सिद्धान्त पर चलते हुए देवभूमि उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास ही सरकार का एकमात्र संकल्प है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत जिन महिलाओं को गैस सिलेण्डर प्राप्त हुए है उन्हे अब तीन-तीन गैस सिलेण्डर ओर प्राप्त होगें । खण्ड विकास अधिकारी श्री शिव प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अर्न्तर्गत कुल लक्ष्य 197 था जिसमें से 177 पुर्ण हो चुका है, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अर्न्तर्गत कुल लक्ष्य 40 था जिसमें से अभी तक 20 पूर्ण हो चुका हैं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए। खण्ड विकास अधिकारी शिव प्रसाद थपलियाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी समस्त ग्राम विकास अधिकारी, एरिया कोर्डिनेटर हेमन्त कुमार, लेखाकार- मुनेश चौहान, हरीश गर्ग, सहायक लेखाकार ज्योति रावत और सैकड़ो की संख्या में में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी मौजूद रहें।