
रूड़की।आज सुबह नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रूड़की सिवल अस्पताल में जाकर 6 साल की मासूम और उनकी माँ का हालचाल जाना। विधायक बत्रा ने कहा की मासूम बच्ची का उपचार सही चल रहा है और अस्पताल में व्यवस्था भी सही पायी गयी।आपको बता दें शुक्रवार को रूड़की देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी थी जब एक कार में लिफ्ट देने के बहाने 6 साल बच्ची से बलात्कार किया। बलात्कार के बाद आरोपी मां-बेटी को एक नहर के किनारे फेंक कर चले गए।
मां घायल अवस्था में अपनी बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था।जिसके बाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुट गई। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रात में ही सर्जरी की गई। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि, “जब बच्ची यहां आई तो उसकी हालात गंभीर थी। जिस वजह से बच्ची की रात में ही एक सर्जरी की गई। जिसके बाद शनिवार को भी एक सर्जरी की गई है। बच्ची की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है।” उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत में अभी कुछ सुधार है। हम सब पूरा प्रयास कर रहे हैं कि बच्ची को जल्द ही ठीक कर घर भेज दिया जाए।