हरिद्वार।पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। यहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। हरिहर आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘तप एवं तपस्या’ के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में साधू संतों के साथ हरिद्वार सांसद निशंक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।