
रूड़की।रुड़की गौशाला मंदिर में नवनिर्मित गोपाल मंदिर का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गोपालन और गौ संरक्षण पर जोर दिया।बृहस्पतिवार को गौशाला चावमंडी में गोपाल मंदिर का लोकार्पण प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम पूजा अर्चना व हवन करके किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को जनता के दर्शन के लिए खोल दिया गया। केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है जहां गाय को माता कहा जाता है भगवान कृष्ण ने अपने बचपन में गोपालन कर पूरे समाज को गोपालन की प्रेरणा दी।उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक परिवार को गौशाला में आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए जहां तक हो सके घर में गाय का पालन करना हर हिंदू परिवार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज गाय के गोबर और गोमूत्र के उपयोग से अनेकों रोग ठीक हो रहे हैं गौशाला का यह हीरक जयंती वर्ष चल रहा है परिसर में गोपाल गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा गोपाल मंदिर का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विराट यज्ञ का आयोजन किया गया। मथुरा से आए ब्राह्मणों ने पंच दिवसीय पूजा व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ,नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल ,मयंक गुप्ता, सुरेश चंद जैन ,शोभाराम प्रजापति ,योगेश सिंगल, रामेश्वर कुमार, भारत भूषण गुप्ता ,हरिमोहन, अमित गोयल ,प्रवीण सिंधु ,वीरेंद्र ,अमन गुप्ता, अभिषेक चंद्रा ,राखी चंद्रा, प्रदीप गोयल ,सुबोध गुप्ता ,रामगोपाल, मनोज अग्रवाल ,राजकुमार, अरविंद गौतम ,प्रवीण चौधरी ,सत्येंद्र गोयल ,राजीव कुमार ,संजीव कुमार ,इंदर मदान, संजय अरोड़ा ,एचएम कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।