हरिद्वारःभाजपा जिला कार्यसमिति में संगठन की मजबूती पर जोर।नगर विधायक प्रदीप बत्रा समेत अन्य विधायक रहे मौजूद।

हरिद्वार।बीजेपी जिला कार्यसमिति (BJP District Working Committee)की बैठक हरिद्वार में आयोजित हुई हुई। बैठक में सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

बैठक में जिले भर के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी द्वारा सभी मंड़लों में बैठके के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओँ को जनता तक ले जाने के निर्देश दिये।

संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि संगठन और सरकार में बेहत्तर तालमेल के लिए इस प्रकार की बैठकें की जा रही है।उन्होंने संगठन को सरकार का सेतु बन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा।

नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संगठन ही पार्टी का आधार है। उन्होंने 2024 में होने वाले पंचायत,निकाय औऱ लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।

कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों और संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया।मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है ,हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं,कार्यकर्ताओ के बल पर ही आज देश के लगभग हर राज्यों में भगवा लहरा रहा है ।

पदाधिकारियों  ने कहा कि जबसे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तब से हर वर्ग का चहुमुखी विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि यदि आज भारतीय जनता पार्टी चुनावों में लगातार जीत दर्ज करती हुई आ रही है तो इसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओ को जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *