हरिद्वार।केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता और सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्तिथि में जनपद हरिद्वार स्थित CCR सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक में आयोजित की गयी।इस बैठक में हरिद्वार ज़िले के भाजपा विधायकों ने प्रतिभाग किया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा बैठक में मौजूद रहे।बैठक में सचिव ग्रामीण विकास,भारत सरकार के साथ पीएम आवास योजना ग्रामीण,मनरेगा ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की।
जनभागीदारी और योजनाओं के पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।