रूड़की के रहने वाले दिव्यांग खिलाड़ी विकास लांबा का चयन व्हील चेयर प्रीमियर लीग में हुआ।विधायक प्रदीप बत्रा ने दी बधाई।

रूड़की।दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित होने वाली, इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए चेन्नई सूपर स्टार टीम का ऐलान हुआ ।दिव्यांग खिलाड़ी विकास लांबा (Cricket player Vikas Lamba) का चयन व्हील चेयर प्रीमियर लीग (आईडब्ल्यूपीएल) सीजन तीन में हुआ है. विकास चेन्नई सुपर स्टार टीम की ओर से खेलेंगे. इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विकास को उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाए दी और कहा विकास ने रूड़की का ही नहीं उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।हाल ही में देहरादून में हुए टूर्नामेंट में उन्हें बेस्ट बॉलर का खिताब मिला था. दिल्ली के द्वारिका में 21 से 25 जून तक आईडब्ल्यूपीएल सीजन 3 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी.

बता दें कि रुड़की के कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी विकास लांबा इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर स्टार टीम (Chennai Super Star Team) की ओर से खेलेंगे. वहीं अब से पहले विकास कई टूर्नामेंटों में भागीदारी कर चुके हैं जिनमें उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हाल ही में देहरादून में 5 से 8 जून तक आयोजित श्रद्धांजलि कप में विकास टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर चुने गए थे. इस कप का फाइनल भी उत्तराखंड ने जीता था, विकास के व्हील चेयर प्रीमियर लीग में चयन पर परिजन काफी खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *