हरिद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में की शिरकत।सांसद निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।

हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हैं.

हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं. हेतमपुर अल्पस कोलोनि के पास,महादेव रोड, रोशनाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मंगलोर,हरिद्वार में निजी सहभागिता से 544 ईडब्लूएस आवासीय भवनो का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया।

दरअसल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें सीएम पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक उमेश कुमार,विधायक सरवत करीम अंसारी समेत कई विधायक मौजूद रहे.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको पक्के घर उपलब्ध कराती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यन्वयन मोदी सरकार की ओर से 22 जून 2015 से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य साल 2022 तक प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *