रूड़की।एकादशी के उपलक्ष्य में सिवल लाइंस शिव मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं ने छबील लगाई। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा व भाजपा नेत्री सावित्री मंगला ने राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाया। कई जगह प्रसाद भी बांटा गया।
श्रद्धालुओं द्वारा पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की गयी की। इसके बाद मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई गई। इस व्रत को भीम ने भी रखा था। इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं।मंदिर के आचार्य ने कहा कि हिदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। वर्ष में 24 एकादशी आती हैं। जेष्ठ शुक्ल की निर्जल एकादशी ज्यादा फलदायी है।इसके अलावा लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और मिट्टी का घड़ा, पंखा, कक्कड़ी, फल और सब्जी आदि का दान भी किया।