
रूड़की।आज रूड़की में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर रामनगर सेल्स टैक्स ऑफ़िस में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की प्रकृति की हिफाजत करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। क्योंकि इसी से जीवन की डोर भी जुड़ी होती है।उन्होंने कहा कि सबको अपने अपने घर में पेड़,पौधे लगाने चाहिए ,जिनसे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ रही है बल्कि शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल रही है। इनकी हिफाजत करने के लिए प्रतिदिन पूरा परिवार करीब को तन-मन से जुटना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की शहर के शोर और भाग-दौड़ में हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। यही कारण है कि मनुष्यों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दिल की बीमारी, थॉयराइड आदि तमाम तरह की बीमारियां घर बना रही हैं। मगर ऐसे कई लोग हैं, जो आज भी प्रकृति के महत्व को समझते हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में अपना जीवन अर्पित कर दिया है।प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बड़ा खतरा है। इस अवसर पर हम प्रकृति को संरक्षित रखने के अपने संकल्प को दोहराएं, तभी हम प्रकृति के साथ बेहतर दुनिया बनाने में सफल हो सकेंगे।प्रकृति और मानव सभ्यता का गहरा नाता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमें स्मरण करवाता है कि वन, जीव, जंतु, स्वच्छ जल-पर्यावरण हमारे जीवन का आधार हैं।