हरिद्वार।सांसद डा०रमेश पोखरियाल निशंक ने आज विकास समन्वय अगस्त क्रान्ति भवन (मेला नियंत्रण कक्ष- CCR), हरिद्वार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” जिला हरिद्वार की बैठक ली।बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की जिसमें विभिन्न स्तर पर लंबित योजनाओं के समयबद्ध किर्यान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।