
नया ट्यूबवैल लगने से से जनता की बुझेगी प्यास
रुड़की। इस समय गर्मी का मौसम चल रहा हैं। जल संस्थान रुड़की शहर की जनता की प्यास बुझाने के लिए एक नया ट्यूबवैल पुरानी तहसील स्थित पड़ाव में लगाया हैं, जिसका शुभारभ आज रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। इस संबंध में जानकारी देते जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी ने बताया कि इस पम्प के लगने से राजपुताना मौहल्ला, पुरानी तहसील,
जाटव बस्ती, ईदगाह रोड़, पड़ाव, अम्बर तालाब पूर्वी व पश्चिमी आदि कई मौहल्लों के करीब 20 हजार से भी अधिक लोगों को पीने का पानी मुअस्सर होगा और वह अपनी प्यास बुझा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल संस्थान जनता को पानी मुहैया कराने के लिए बेहद गम्भीर हैं और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस नये ट्यूबवेल का शुभारम्भ हुआ हैं, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। |वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी जल संस्थान द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की ओर जनहित में इसे एक बड़ा कदम बताया। वहीं तमाम कॉलोनी व मौहल्ले वासी भी बेहद खुश हैं कि जल्द ही उन्हें ठंडा पानी पीने को मिलेगा।