भारत विकास परिषद ने मनाया अधिष्ठापन समारोह।विधायक प्रदीप बत्रा रहे मुख्य-अतिथि।

रूड़की।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा रूड़की ने कार्यकारिणी के दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया।विधायक प्रदीप बत्रा ने नए बनाए गए दायित्वधारियों को बधाई व शुभकामनाए दीं।

आपको बता दें समारोह में बतोर मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।श्रीमती सावित्री मंगला को अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी व रितू सहदेव को सचिव पद,शालिनी जैन कोशाध्यक्ष,महिला संयोजिका पूजा गुप्ता को बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *