रूड़की।भारत विकास परिषद”समर्पण” रुड़की शाखा ने कार्यकारिणी के दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया।
समरोह में मुख्य अतिथि डा०देवी प्रसाद त्रिपाठी,कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविधालय हरिद्वार,विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा,कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज़ प्रकाश गुप्ता, अधिष्ठापन अधिकारी श्रीमती मनीषा सिंघल समारोह में अध्यक्ष डा०राजीव कुमार गोयल, सचिव राकेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष आर डी सिंह, महिला संयोजिका श्रीमती मोनिका गर्ग के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में डा०अजय भार्गव,बीएस गुप्ता,मुजीब मलिक,पंकज गुप्ता,रश्मि जैन,डा०सुधीर चौधरी,डा०संगीता गर्ग,डा०सुधीर चौधरी,दिलीप प्रधान,शालिनी पंत आदि लोग उपस्थित रहे।