रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा के आदेश के बाद रुड़की शहर के धंसे सीवर चेंबर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्य मार्ग और हाईवे और शहर की गलियों के पचास से अधिक क्षतिग्रस्त सीवर चेंबर के मरम्मत का कार्य किया जाएगा।रुड़की शहर और हाईवे पर धंसे सीवर चेंबर गड्ढे का रूप ले चुके हैं। जिसके चलते कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन अब सीवर चेंबर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि आज से शहर के क्षतिग्रस्त सीवर चेंबर की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है,ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों,गलियों और हाईवे की धंसे सीवर चेंबर को पूर्व में चिन्हित किया जा चुका है। बताया कि पचास से अधिक धंसे सीवर चेंबर की मरम्मत का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा।