रूड़की। रोटरी क्लब रूड़की के सदस्य श्रीमति शोभा शर्मा ने रोटरी सर्विस प्रोजेक्ट के तहत आज श्रीमति नीमा देवी पब्लिक स्कूल, अशोक नगर में वाटर कूलर लगवाया ।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इसे सराहनीय कदम बताया और कहा कि गर्मी के मौसम से इस वॉटरकूलर से स्कूल के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने शोभा शर्मा को समाजसेवा के कार्य के लिए बधाई भी दी ।
विद्यालय को भेंट की गई वाटर कूलर मशीन का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों में सभी को अपना योगदान देना चाहिए जिससे कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा प्रदान हो।
क्लब के सचिव ने बताया कि श्रीमती शोभा शर्मा लम्बे समय से क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और समय-समय पर जन सेवा में बड़ा सहयोग देते हैं। प्रोजेक्ट चेयरमैन ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने वाटर कूलर भेंट करने के लिए श्रीमती शोभा शर्मा,रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,शोभा शर्मा,शशांक,सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।