रूड़की।आज पिरान कलियर में हज हाउस में हज 2022 कुर्रा अंदाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा रहे।जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पे विधायक फुरकान अहमद,विधायक रवि बहादुर,विधायक उमेश कुमार,विधायक वीरेंद्र जाती,ममता राकेश आदि रहे।आपको बता दें राज्य में इस बार 742 लोगों ने आवेदन किया था।
65 साल से अधिक उम्र के लोगों के हज यात्रा करने पर पाबंदी लगने की वजह से 35 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।केंद्रीय हज कमेटी ने उत्तराखंड का कोटा जारी कर दिया है। इस बार 462 लोगों को ही हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जबकि आवेदकों की संख्या 707 है। देशभर की हज कमेटियों के माध्यम से इस बार 56000 लोगों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके लिए सभी राज्यों का कोटा निर्धारित कर दिया गया है। उत्तराखंड को 462 का कोटा मिला है।आवेदकों की संख्या अधिक होने की वजह से कुर्रा अंदाजी (ड्रा) से चयन किया जाएगा। राज्य में इस बार 742 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें नैनीताल जिले से 89 आवेदन आए हैं। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के हज यात्रा करने पर पाबंदी लगने की वजह से 35 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मो. मीसम ने बताया कि कुर्रा अंदाजी के जरिये 707 आवेदकों में से 462 लोगों का चयन किया जाना है।