देहरादून में चल रहे विरासत आर्ट एवं हेरिटेज फ़ेस्टिवल में विधायक प्रदीप बत्रा,सीए हेमंत अरोड़ा ने किया कलाकारों को सम्मानित। शास्त्रीय गायन व नृत्य और तबले की धुन ने मोहा मन।

देहरादून।डा. भीमराव अंबेडकर मैदान में आयोजक आरके सिंह एवं कलाकारों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पंडित जयतीर्थ ने राग पुरिया धनहारी में अर्ज सुनो मेरी सुनाकर संगीतमय शाम का आगाज किया।रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,सीए हेमंत अरोड़ा ने कलाकारों को सम्मानित किया। साथ ही कलाकारों ने राग भिन्ना गंधार की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

विरासत आर्ट एवं हेरिटेज फेस्टिवल में गुरुवार की शाम शास्त्रीय गायक पंडित जयतीर्थ मेवुंडी और नवीन गंधर्व के नाम रही। कलाकारों ने बेलाबहार इंस्टूमेंट एवं तबले की शानदार जुगलबंदी पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा।

डा. भीमराव अंबेडकर मैदान में आयोजक आरके सिंह एवं कलाकारों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पंडित जयतीर्थ ने राग पुरिया धनहारी में अर्ज सुनो मेरी सुनाकर संगीतमय शाम का आगाज किया। साथ ही राग भिन्ना गंधार की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पंडित जयतीर्थ ने संगीत की शाम का समापन राम भजन की प्रस्तुति देकर किया।

आपको बता दें वहीं, 15 से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में पद्मभूषण परवीन सुल्ताना, गजल गायक तलत अजीज, वडाली ब्रदर्स, लांगा मांगनियार, ख्याति प्राप्त कत्थक और बांसुरी वादक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा फोटोग्राफी प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क शाप भी आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *