रूड़की।नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन और राहत कोष के चेक वितरित किए। इस अवसर पर प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि जिन योजनाओं को केन्द्र सरकार ने लोगों के लिए लागू किया है, उनका लाभ उस व्यक्ति तक पहुंचाना है, जो उसके लिए पात्र है, चाहे वह क्षेत्र के किसी भी कोने में क्यों न हो। क्योंकि पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना भाजपा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है और सर्वसमाज के लोगों को लेकर चलने का कार्य बखूबी निभा रही है।